अंता (बारां).कस्बे में गुरुवार को एक साथ 3 कोरोना मरीज मिलने के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया है. साथ ही जो लोग लोग अब तक कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे थे, आज ऐसे लोग कोरोना को लेकर बेहद चिंतित दिखाई दिए. वहीं दूसरी ओर कस्बे में शुक्रवार सुबह को कोरोना के 3 नए मरीज मिलने की सूचना के बाद चिकित्सा विभाग ने हरकत में आते हुए कोरोना मरीजों के घरों पर पहुंचकर तीनों मरीजों को एम्बुलेंस की मदद से बारां पहुंचाया है.
दरअसल, व्यापार महासंघ के अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यपारियों की कोरोना जांच को लेकर अभियान चलाया गया था. जिसके तहत रोजाना अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर व्यापरियों सहित उनके कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लिए गए थे. जिसमें गुरुवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जिनमें ब्रह्मपुरी, सिविल लाइन और खाई पाड़ा के एक-एक मरीज शामिल हैं. बाद में चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से तीनों कोरोना मरीजों को एम्बुलेंस से बारां भिजवाया गया है. ऐसे में अंता में कुल 4 कोरोना के मरीज हो चुके हैं. दूसरी ओर प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते कस्बे में कोरोना के प्रति व्यापारी सहित आमजन गंभीर नहीं हैं.