अजमेर. अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत मार्च माह में 19.38 करोड़ के 10 प्रोजेक्ट्स पूर्ण हो गए हैं. उन्हें संबंधित विभागों को सौंपने की तैयारी की जा रही है, ताकि उन्हें उपयोग में लेने के लिए व्यवस्था की जा सके. यह निर्णय बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में लिया गया. इसी प्रकार जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने अप्रैल माह का भी लक्ष्य तय कर दिया है. स्मार्ट सिटी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 9 प्रोजेक्ट्स अप्रैल माह में तय समय सीमा में पूर्ण कर लिए जाएं.
अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1.43 करोड़ की लागत से अरबन हाट बाजार, 1.30 करोड़ की लागत से सूचना केंद्र ओपन एयर थियेटर, 1.17 करोड़ की लागत से शास्त्री नगर स्थित पशु चिकित्सालय, 2.09 करोड़ की लागत से सोलर प्लांट, 3.05 करोड़ की लागत से राजकीय तोपदड़ा स्कूल, 3.64 करोड़ की लागत से राजकीय सावित्री स्कूल, 6.38 करोड़ की लागत से सीवर कनेक्शन के लिए प्रोपर्टी कनेक्शन, 12 लाख की लागत से एसटीपी आनासागर पर ट्रांसफार्मर, 8 लाख की लागत से वीसी हॉल और 9 लाख की लागत से क्लॉक टावर का रिनोवेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-झालावाड़: महिलाओं से मारपीट प्रकरण में एक्शन में SP, 3 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपुरोहित ने अप्रैल माह का लक्ष्य तय करते हुए 5.46 करोड़ की लागत से पुरानी विश्राम स्थली लेकफ्रंट बर्ड पार्क, 4.92 करोड़ की लागत से म्यजिकल फाउंटेन, 3.22 करोड़ की लागत से 3-डी प्रोजेक्शन, 3.86 करोड़ की लागत से वैशाली नगर रोड, 2.10 करोड़ की लागत से सागर विहार पाल, 1.70 करोड़ की लागत से प्रगति नगर कोटड़ा खेल मैदान, 1.66 करोड़ की लागत से सूचना केंद्र भूतल पार्किंग, 34 लाख की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी सूचना केंद्र और 25 लाख लागत से डिजिटल लाइब्रेरी पुलिस लाइन के कार्य अप्रैल माह में 23.51 करोड़ की लागत के 9 कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है.