मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Yoga Commission in MP: सीएम शिवराज सिंह बोले- स्कूलों में भर्ती होंगे योग शिक्षक, बच्चों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा, रोज करेंगे योग

By

Published : Jun 21, 2022, 2:49 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में योग दिवस के मौके पर आज योग आयोग का गठन किया जाएगा. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में हुए योग कार्यक्रम के दौरान कही. यहां मुख्यमंत्री ने खुद स्कूली बच्चों के साथ योग किया, इस दौरान यहां आए बच्चे भी काफी खुश नजर आए. उनका कहना था कि वह अपनी दिनचर्या में अब योग को शामिल करेंगे. ईटीवी संवाददाता से बातचीत में बच्चों ने कहा कि, मुख्यमंत्री मामा जी के साथ योग करके अच्छा लगा, उन्होनें योग को लेकर बहुत अच्छा संदेश दिया. स्कूली बच्चों का कहना है कि, वह अब नियमित योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री निवास में योग का आयोजन किया गया. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूली बच्चों के साथ योगाभ्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि योग सबके लिए जरूरी है. योग, मन-मस्तिष्क के साथ ही शरीर को भी स्वस्थ रखता है. इसलिए स्कूली शिक्षा में अब इसे शामिल किया जाएगा और स्कूलों में योग शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, मध्य प्रदेश में आज योग दिवस के मौके पर योग आयोग का गठन प्रदेश सरकार करने जा रही है. योग हमारे जीवन में महत्व पूर्ण भूमिका निभाता है, ऐसे में शिक्षा के साथ ही अगर योग भी स्कूली बच्चों को नियमित अध्याय के रूप में पढ़ाया और सिखाया जाएगा, तो निश्चित ही बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सकेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details