चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करते हुए महिला का पैर फिसला, पुलिसकर्मी ने बचाई जान - भोपाल स्टेशन
भोपाल। रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ते समय एक महिला का पैर फिसल गया. इस दौरान मौके पर मौजूद एमपी पुलिस के प्रधान आरक्षक विनोद बघेल ने महिला को ट्रेन से दूर खींच लिया. पुलिसकर्मी की तत्परता से महिला ट्रेन की चपेट में आने से बच गई. बताया जा रहा है कि पंजाब मेल पर चढ़ते समय यह हादसा हुआ था, इस दौरान महिला का पैर फिसल गया और वो प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी. मौके पर मौजूद आरक्षक ने तत्काल हाथ खींचकर महिला को बचा लिया.