विदिशा में मां दुर्गा की अनूठी झांकी, माता पलकें झपकाकर भक्तों को निहारती हुई आईं नजर - विदिशा झांकी में आंखें झपकाती माता
विदिशा। शहर के पूरनपुरा की गली नंबर पांच में मां दूर्गा की झांकी निकाली गई. यहां मां आपनी पलकों को झपका रही है साथ ही शेर की मूवमेंट में नजर आ रही है. यहां मां दुर्गा का ये स्वरूप देखने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. झांकी सदस्य, रूद्र प्रताप ने बताया कि यहां माता रानी की स्वचालित झांकी निकाली गई. इसमें माता रानी अपने भक्तों को पलके झपका कर निहारती दिखाई दे रही हैं. यह मूर्ति आष्टा से लाई गई है. vidisha maa durga jhanki, mata blinking eyes in vidisha jhanki, shardiya navratri 2022