उज्जैन में दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका, डीजे और घोड़ी वाले को लौटाया, पैदल ही निकली बारात - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज
उज्जैन। यहां के एक गांव से दलित दुल्हे की बारात न निकलने देने का मामला सामने आया है. दलित परिवार ने जाट सामाज के लोगों पर आरोप लगाया है कि दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी नहीं चढ़ने दिया. बारात के लिए आए घोड़ी वाले और डीजे वाले को भी दबंगों ने लौटा दिया. जिसके बाद उन्हें गांव में पैदल ही बिना बैंड बाजे के ही बारात निकालनी पड़ी. वहीं घटना के पहले का भी वीडियो सामने आया है जिसमें दलित दूल्हा घोड़ी पर बैठा नजर आया और डीजे भी था, लेकिन जैसी ही जाट समाज के लोगों को इस बात का पता चला दबंगों ने वहां आकर दूल्हे को घोड़ी से उतरने को कहा और गांव में से पैदल ही बारात ले जाने की हिदायत दी. दबंगों ने घोड़ी वाले और डीजे वाले को भी वहां से भगा दिया. इस मामले की शिकायत दलित समाज ने आईजी और एसपी को की है. जिसमें गांव के दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. (ujjain bullies stopped dalit groom from climbing mare)