मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

एमपी...अजब है बदमाशों ने कर दी पुलिस की पिटाई, जानें कहां का है मामला - सिंगरौली क्राइम न्यूज

By

Published : Oct 17, 2022, 3:58 PM IST

सिंगरौली। जिले में कुछ दिनों पहले मोरवा पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. ये मामला अभी तक शांत भी नहीं हुआ की एक और नया मामला सामने आ गया. नवानगर पुलिसकर्मी के साथ फिर से मारपीट की गई है. नवानगर में पदस्थ पुलिसकर्मी बिंद नगर थाना क्षेत्र के बनौली एरिया में गए थे. इस दौरान पुलिसकर्मी कुछ लोगों से पूछताछ कर रहे थे, तभी उसके साथ मारपीट की गई. इस घटना को लेकर नवानगर थाना प्रभारी रविंद्र द्विवेदी ने बताया कि, आरक्षक इस्लाम अंसारी को तीन बदमाशों ने उसे घेरकर उसके साथ विवाद किया. ये वही बदमाश हैं जो थाने में यहां अपनी सजा काट कर बाहर गए हैं. साथ ही थाना प्रभारी ने मारपीट से इंकार किया है, उन्होंने कहा बदमाशों ने अंसारी को घेरा जरूर था, लेकिन मारा नहीं था. singrauli police beat by badmash, singrauli crime news, singrauli police beaten

ABOUT THE AUTHOR

...view details