Singrauli District Hospital के ट्रॉमा सेंटर में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, जमीन पर लेटाकर मरीजों का किया जा रहा इलाज
सिंगरौली। जिले में स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है. जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में इन दिनों मरीजों की भारी तादाद है, लेकिन बेड नहीं होने की वजह से अब मरीजों का इलाज जमीन पर लेटाकर कर किया जा रहा है. जिले में डीएमएफ और सीएसआर जैसे दो बड़े मद हैं, जिनका पैसा भोपाल और दिल्ली में खर्च किया जाता है. नवनिर्मित भवन जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों के इलाज के लिए प्रबंधन ने 200 बेड की व्यवस्था की है. लेकिन मौसमी बीमारी होने के चलते इन दिनों जिला अस्पताल में 500 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. बेड की कमी होने की वजह से जमीन पर ही उनका इलाज हो रहा है. इस मामले में सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने पत्र लिखकर कैबिनेट से 100 बेड को पास करवाकर बढ़वाने की बात कही है. Singrauli Hospital Trauma Center in Bad Condition, Singrauli Hospital Patient Treated on Ground, Singrauli District Hospital Trauma Center