Shardiya Navratri 2022: नीलकंठ के दर्शन के लिए लग रही भीड़, भक्तों का कहना बिगड़े हुए काम बन रहे
रायसेन। सिलवानी नगर के लाल घाटी माता मंदिर पर स्थित मां दुर्गा की झांकी में नव दुर्गा पर लगभग तीसरे दिन से एक नीलकंठ आया हुआ है. पहले तो लोगों ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन लगातार कई दिन होने के बाद भी वह नीलकंठ देवी माता के पास से हटा नहीं, जिसके बाद ये खबर धीरे-धीरे पूरे नगर में फैल गई. नीलकंठ को देखने के लिए सुबह शाम भक्तों का तांता लग रहा है. समीति के सदस्य ने बताया कि, नीलकंठ नवरात्रि के दूसरे दिन से आया हुआ है. इसके बाद से ही पूरे गांव के लोग इस नीलकंठ के दर्शन कर रहे हैं. कुछ लोगों का यह भी मानना है कि माता रानी के चरणों में विराजे इस नीलकंठ के दर्शन से बहुत से लोगों का बिगड़े हुए काम भी बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. shardiya navratri 2022, lal ghati mata temple in raisen, raisen neelkanth come devotees crowd