मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Satna Crime News: रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई, डिप्टी रेंजर और दो बीट गार्ड 20 हजार का रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2022, 9:07 PM IST

सतना। रीवा की लोकायुक्त टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते दो आरोपियों को पकड़ा है. डिप्टी रेंजर धीरेन्द्र चतुर्वेदी और बीट गार्ड अनिल मांझी वन चौकी परसमानिया जिला सतना को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. पकडे़ गए आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल और एक लाख रुपए भी जब्त किए हैं. डिप्टी रेंजर धीरेन्द्र ने वन क्षेत्र में खुदाई करने और पेड़ों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुन्नू पाण्डेय पर झूठा पंचनामा बनाकर उन्हें भगा दिया और उनकी जेसीवी राजसात कराने की धमकी देने लगे. जेसीबी राजसात होने का डर दिखा कर डिप्टी रेंजर ने रिश्वत मांगी. जिसके बाद 30 हजार में बात तय हुई. इसी कड़ी में शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियों को उस वक्त पकड़ लिया जब वे मुन्नू से रिश्वत के 20 हजार रुपए ले रहे थे. लोकायुक्त टीम द्वारा ये कार्रवाई वन चौकी परसमनिया स्थित आरोपी धीरेन्द्र चतुर्वेदी डिप्टी रेंजर के ऑफिस में की गई. (Satna Crime News) (Rewa lokayukta arrest guard by taking bribe)

ABOUT THE AUTHOR

...view details