खस्ताहाल सड़कों पर गड्ढे देखकर आग बबूला हुए ऊर्जा मंत्री, अधिकारियों को लगाई लताड़ - gwalior news
ग्वालियर। इस समय ग्वालियर में जर्जर और खस्ताहाल सड़कों पर सियासत जारी है. इसी को लेकर आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक्शन मोड में नजर आए. मंत्री ने अधिकारियों की फटकार लगाई. ऊर्जा मंत्री जब अपनी ही विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में सड़कों को देखने के लिए निकले तो उनके दावे पूरी तरह फेल हो गए. मंत्री ने निरीक्षण में सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे पाए, इसके अलावा सीवर और नालियां भी चोक मिली. इस नजारे को देखने के बाद ऊर्जा मंत्री का पारा चढ़ गया. गुस्साए मंत्री तोमर ने सभी अधिकारियों को मौके पर बुला लिया और जमकर उन्हें फटकार भी लगाई. इसी बीच सड़क पर पानी से भरा हुआ गड्ढा देखा तो मंत्री तोमर वहां पहुंच गए और मौके पर मौजूद अधिकारी का हाथ पकड़कर उस गड्ढे में होकर निकाल कर लाए. उन्होंने कहा कि जब आम लोग इसमें से गुजरता है तो क्या महसूस होता है यह आप खुद महसूस करिए. मंत्री ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि जो विकास कार्य चल रहे हैं और उसमें गति आएगी. मौके पर मौजूद निगम के अधिकारियों को भी मंत्री ने सख्त लहजे में निर्देश दिए की कार्य में लापरवाही नहीं की जाए नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. gwalior news, minister tomar angry potholes on road, pradyuman singh reprimanded officials in gwalior
Last Updated : Oct 3, 2022, 6:36 PM IST