मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

टैंकर पलटा और मच गई लूट, पन्ना के NH 39 पर डीजल लूटते नजर आए ग्रामीण

By

Published : Apr 26, 2022, 6:49 PM IST

पन्ना। नेशनल हाईवे-39 पन्ना-छतरपुर पर उस वक्त लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जब उन्हें डीजल से भरे टैंकर के घाटी में पलटने की खबर मिली. भारी संख्या में आसपास के लोग डिब्बे और केन लेकर डीजल की लूट करने वहां पहुंच गए. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि लोग बाइक पर डिब्बे और केन में भरकर डीजल लूट कर ले जा रहे हैं तो कुछ लोग पैदल ही डिब्बे में डीजल भरकर भागते हुए नजर आए. हादसा ब्रेक फेल हो जाने की वजह से हुआ था, हालांकि घटना में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है. (panna tanker diesel filled accident) (panna road accident)

ABOUT THE AUTHOR

...view details