MP Urban Body Election 2022: ग्वालियर में कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों में झड़प, कांग्रेस विधायक ने प्रशासन पर लगाया मतदान प्रभावित करने का आरोप
ग्वालियर। ग्वालियर में मतदान जारी है इसी बीच शुरुआत में ही कुछ विवाद की घटनाएं सामने आ रही हैं, शहर के जीवाजीराव स्कूल मतदान केंद्र पर बीजेपी और कांग्रेस समर्थक में विवाद का मामला सामने आया है. मतदाताओं को लेकर बीजेपी और कांग्रेस समर्थक आपस में विवाद करने लगे, हालांकि सूचना मिलने पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. फिलहाल दोनों ही दलों के समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद ही हिदायद देकर उन्हें मौके पर ही छोड़ दिया. बाद में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी के पति और विधायक सतीश सिकरवार मौके पर पहुंचे, इस दौरान विधायक ने आरोप लगाया कि "वह सभी पोलिंग बूथों पर जा रहे हैं देखने में आ रहा है कि सरकार के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है और मतदान प्रभावित कर रहे हैं." (MP Urban Body Election 2022) (Congress and BJP supporters clash in Gwalior) (Gwalior mayor election)