MP Panchayat Election: शाजापुर में हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने बूथ के अंदर घुस कर मतदान पर्चियां फाड़ी, वीडियो वायरल
शाजापुर। मोहन बड़ोदिया की सिलेपुर ग्राम पंचायत में मतगणना के बाद सरपंच पद के हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने पोलिंग बूथ पर अंदर घुसकर मत पत्र फाड़ डाले. करीबन 300 मतपत्र फाड़े गए हैं. घटनास्थल का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मतदान केंद्र पर विवाद की घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर दिनेश जैन एवं एसपी जगदीश डाबर मतगणना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. ग्राम पंचायत सिलेपुर में भवानी सिंह और अचल सिंह मेवाड़ा के बीच मुख्य मुकाबला था, मतगणना में भवानी सिंह आगे चल रहे थे. अचल सिंह की शिकायत के बाद रिकाउंटिंग कराई गई लेकिन हार होने पर मत पत्र फाड़ फैंके. एसपी जगदीश डाबर ने बताया कि, इस मामले में पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर अचल सिंह मेवाड़ा सहित अन्य आरोपियों पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है.