MP Health System एमपी में बेबसी की तस्वीर, 3 किलोमीटर बांस और कपड़े की झोली में डालकर प्रसूता को कंधे पर लेकर चले परिजन, वीडियो वायरल
बैतूल। एमपी में अभी भी कई गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. जामुनढाना के बाद अब आमला विधानसभा क्षेत्र के बोदुड़ रैय्यत गांव से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने सिस्टम की पोल खोल दी है. घर में प्रसव होने के बाद प्रसूता की हालत गंभीर होने पर उसे 3 किमी दूर तक झोली में डालकर कंधे पर लेकर जाना पड़ा. इसके बाद उसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया. यहां से हालत गंभीर होने पर बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया. यहां से भी उसे इलाज के लिए परिजन नागपुर ले गए. प्रसूता को कंधे पर ले जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.