मुरैना में 3 साल की मासूम से रेप करने वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने किया जमींदोज - मुरैना क्राइम न्यूज
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में सरकार से लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. इसी को लेकर मुरैना जिले में दुष्कर्म की घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस प्रशासन ने दुष्कर्मी को गिरफ्तार किया. उसके बाद आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है. कई पुलिसकर्मी और प्रशासन के अधिकारी बुलडोजर लेकर दुष्कर्म के आरोपी के घर पर पहुंचे, उसके बाद घर खाली कराकर बुलडोजर से तोड़ दिया. बता दे मंगलवार की बीती रात 3 साल की मासूम बच्ची के साथ 40 साल के युवक ने दुष्कर्म किया था. सैंकड़ों लोगों की भीड़ ने मकान तोड़ने की कार्रवाई को सराहा. लोगों ने कहा कि इससे उन लोगों को सबक मिलेगा.