'काबिल-ए-तारिफ बजट, हर वर्ग के लिए बजट में रखा गया ख्याल' - मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को पेश किए गए बजट की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने इस बजट को हर वर्ग के लिए उपयोगी बताया है. गोविंद सिंह राजपूत ने बजट को लोक हितेषी बताते हुए कहा कि पहली बार बजट में बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखते हुए 75 साल से ऊपर के बुज़ुर्ग नागरिकों को आयकर से छूट दी गई है. वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किया गया है. जबकि शिक्षा पर भी बजट में प्रावधान है. किसानों के लिए बजट में अनेक प्रावधान किए गए हैं. MSP से लेकर मंडियों को ऑनलाइन लिंकेज करने को लेकर भी ध्यान दिया गया है. किसानों के हितों को ध्यान रखते हुए कर्ज के बजट को बढ़ाकर 16 लाख करोड़ से ज्यादा किया गया है.