मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

यातायात जागरूकता का अनोखा संदेश, करवा चौथ पर पति को हेलमेट उपहार दे महिलाओं ने की ये अपील - करवा चौथ 2022

By

Published : Oct 13, 2022, 7:54 PM IST

मंडला। करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं ने यातायात जागरूकता को लेकर अनोखी पहल की. महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखने के साथ ही सड़क पर उतर दो पहिया वाहन चला रहे उन चालकों को रोका जो बिना हेलमेट के थे. चालकों को रोक महिलाओं ने उन्हें हेलमेट पहनाया. इसके साथ ही पत्नी ने अपने पति के सर पर हेलमेट पहनाकर और सारी महिलाओं को इसके लिए जागरुक किया है. महिलाओं ने व्रत रखने वाली सभी महिलाओं से अपील की है कि पति की लंबी आयु के लिए व्रत जरूर रखें, साथ ही जब उनके पति घर से दोपहिया वाहन लेकर निकले तो उन्हें हेलमेट पहनने को भी कहें. mandla traffic awareness, karva chauth 2022, women appeal wife to give husband helmet in mandla

ABOUT THE AUTHOR

...view details