मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

इंदौर जेल के अंदर हुआ करवाचौथ का आयोजन, पूजा कर पत्नियों ने मांगी पति की लंबी उम्र की दुआ - इंदौर सेंट्रल जेल में करवाचौथ

By

Published : Oct 13, 2022, 4:08 PM IST

इंदौर। देशभर में करवा चौथ के अवसर पर पतियों की लंबी उम्र के लिए पत्नियों द्वारा व्रत रखा जा रहा है. करवाचौथ के व्रत में रात में जब चांद निकलता है तब पत्नियां पति की पूजा कर अपना व्रत खोलती हैं, लेकिन इस बार जेल में बंद कैदियों द्वारा भी करवा चौथ का आयोजन किया गया. जेल प्रबंधक ने जेल के अंदर पूरी व्यवस्था की. जेल के अंदर बन्द पति पत्नियों के लिए यह व्यवस्था उपलब्ध करवाई और बकायदा करवा चौथ का पर्व जेल के अंदर बनवाया. इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कैदियों ने करवा चौथ का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया. बता दें इंदौर जेल प्रबंधक ने पहली बार इस तरह का आयोजन किया. जिसमें जेल के अंदर बंद पति पत्नी को करवा चौथ के अवसर पर मुलाकात करवाई और एक दूसरे ने मुलाकात करने के बाद पत्नी ने पति की आरती उतार कर अपना व्रत तोड़ा. बता दें इंदौर के जेल में तकरीबन 20 ऐसे पति-पत्नी हैं जो जेल के अंदर बंद हैं. करवा चौथ के अवसर पर पत्नियों द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. उसी को देखते हुए जब इस पूरे मामले की जानकारी जेल प्रबंधक को मिली तो उन्होंने आज स्पेशल व्यवस्था कर जेल के अंदर ही बंद पत्नियों को पति से मुलाकात करवाई. इसके बाद एक दूसरे से मुलाकात करने के बाद पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रख उनका आशीर्वाद लिया.( karva chauth 2022), (karva chauth in indore central jail),(prisoners celebrated karva chauth in jail)

ABOUT THE AUTHOR

...view details