किसानों पर सितम, गेंहू की खड़ी फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान - खेत में शॉर्ट सर्किट से आग
जबलपुर। गर्मी का मौसम शुरु होते ही आग की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होने लगती है. इसी कड़ी में आज जबलपुर के पाटन में गेंहू की खड़ी फसल में अचानक आग लग गयी. जिसमे लाखों रुपये का नुकसान हो गया. देरी से पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक किसान की फसल जल चुकी थी. बता दें कि पांच एकड़ के खेत में बिजली के तार से शार्ट सर्किट हुआ, जिससे गेंहू की फसल में आग लग गई और फसल जलकर खाक हो गई.