मध्य प्रदेश

madhya pradesh

डॉक्टर ने शुरू की हिंदी में पर्ची लिखने की पहल, दवाओं के नाम भी देवनागरी में, Rx की जगह 'श्री हरि'

By

Published : Oct 17, 2022, 7:41 PM IST

Published : Oct 17, 2022, 7:41 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में जल्द शुरू होगी. इस चलन को अब डॉक्टरों ने भी अपना लिया है. जबलपुर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अखिलेश गुमास्ता ने हिंदी में पर्ची लिखने की शुरुआत की है. पर्चे पर 'श्री' लिखकर दवाइयों के नाम लिखे जा रहे हैं. डॉक्टर अखिलेश गुमास्ता का कहना है कि चिकित्सा के क्षेत्र में हिंदी भाषा का होना बेहद जरूरी है. हिंदी भाषा आम बोलचाल की भाषा है. ऐसे में एक आम आदमी भी चिकित्सा की भाषा समझ सके इसके लिए जरूरी है कि डॉक्टर भी हिंदी में काम करना शुरू करें. हालांकि इस काम का व्यावहारिकता में आना थोड़ा सा मुश्किल है, लेकिन आने वाले समय में हिंदी जरूर चिकित्सा के क्षेत्र में बेहद अहम योगदान देगी. jabalpur doctor started writing slip in hindi, mp medical study start in hindi

ABOUT THE AUTHOR

...view details