Indore: गरबा पंडालों में लगातार पहरा दे रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता, गैर हिन्दू युवकों को जमकर पीटा, देखें वीडियो - बजरंग दल एक्टिव गरबा पंडाल
इंदौर। शहर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा गरबा पंडालों में जाकर युवकों के आईडी चेक की जा रही है. इसी सिलसिले में नंदलाल पूरा में गरबा पंडालों से 3 गैर हिंदू युवकों को पकड़कर पिटाई की और पुलिस के सुपुर्द किया गया. 3 मुस्लिम लड़के शादाब साकिर, रिहान कुरैशी और दानिश नागोरी को बजरंगियों ने रंगे हाथ पकड़ा जो गरबा पंडालों के आस पास खड़े होकर गरबा करती हिन्दू युवतियों पर कमेंट करने, फोटो और वीडियो लेने का काम कर रहे थे. बजरंगियों ने उन्हें तुरन्त पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.