बेतवा नदी से छोड़ा गया पानी, किसानों ने किया विरोध - विदिशा समाचार
विदिशा. बेतवा नदी के बैराज गेट खोल दिए गए हैं. जिसका आसपास के ग्रामीणों ने पानी में उतरकर विरोध किया. किसानों का आरोप है कि गेट खोले जाने से आसपास के खेतों में पानी भर गया है जिससे फसलें बर्बाद हो गई हैं. किसान नवल सिंह कुशवाह ने बताया 2 साल पहले पानी की कमी आ जाने से यह गेट बनाये जा रहे थे. तब भी किसानों ने प्रशासन को चेताया था.