मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बारिश और ओले ने बढ़ाई किसानों कि मुसीबत

By

Published : Mar 23, 2021, 10:55 PM IST

इंदौर। किसानों पर एक बार फिर कुदरत की मार पड़ी. एक तो पहले ही मौसम की वजह से उत्पादन गेंहू का आधा ही पका. वहीं बाकी की कसर आज बारिश व ओलो ने बिगाड़ दी. इंदौर दोपहर साढ़े तीन बजे मौसम बदला देखते ही देखते अंधेरा छा गया. इस दौरान तेज हवा शुरू होते ही बारिश के बड़ी-बड़ी बूंदे गिरना शुरू हो गई. इस दौरान नगर से तीन किलोमीटर से लेकर करीब 15 किलोमीटर क्षेत्र में ओले गिरने शुरू हो गए. वहीं जो जहां था, वही रुक गया. इस दौरान जंगल मे गेंहू की फसल काट रहे मजदूर भी अपने आप को बचाते नजर आए. उन्होंने खुद को पेड़ के नीचे खड़े होकर बचाया. हरनासा,जलोदिया,बरोदा पंथ,चिकलोंडा व बडोलिहोज गांव ओले की चपेट में आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details