मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Dussehra 2022: लंपी वायरस से नहीं बच पाएगा रावण, इस दशहरा गोरक्षा का दिया जाएगा संदेश - 2022 दशहरा संदेश

By

Published : Oct 3, 2022, 3:39 PM IST

इंदौर। बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इसे लेकर शहर में अलग-अलग स्थानों पर रावण दहन की तैयारी शुरू हो गई है. 50 से 100 फीट ऊंचे रावण के पुतले बनने लगे हैं. कई जगह आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बीच सूर्य मंच संस्था के संयोजक सनी पठारे ने बताया कि, इस दशहरे पर 51 फिट के रावण दहन में गौमाता के हत्यारे लंबी वायरस रूपी रावण का वैक्सीन रूपी मशाल से दहन किया जाएगा. इससे गोरक्षा का संदेश दिया जाएगा. इस बार ग्रामीण अंचल में लंपी वायरस जैसी गंभीर बीमारी को सबसे बड़ी सामाजिक बुराई माना जा रहा है. दशहरे के अवसर पर इस रावण का दहन पूर्व राज्यमंत्री महामंडलेश्वर राधे-राधे बाबा द्वारा किया जाएगा. dussehra 2022, indore ravan dahan in lumpy virus form, 2022 dussehra message cow protection

ABOUT THE AUTHOR

...view details