निस्तार तालाब पर मजदूर और कब्जा धारियों के बीच हुआ विवाद - video news
धार जिले के सरदारपुर जनपद पंचायत की ग्राम बरमखेड़ी में आरईएस विभाग द्वारा बन रहे निस्तार तालाब पर मजदूर और शासकीय जमीन पर कब्जा धारियों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि डायल हंड्रेड को भी मौके पर पहुंचना पड़ा. इस दौरान सरदारपुर तहसीलदार प्रकाश परिहार, पटवारी अतुल पाठक, सुनिल अर्जियां, थाना प्रभारी सुबोध क्षेत्रीय अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.