मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बैतूल में दो पक्षों में विवाद, एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार ने कटवाई फसल

By

Published : Apr 21, 2022, 6:13 PM IST

बैतूल। अभी तक आपने तहसीलदार को प्रशासनिक काम काज निपटाते तो देखा होगा, लेकिन जिले की शाहपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम हरदू में कुछ ऐसी स्थिति बनी कि तहसीलदार को खेत की फसल कटवाना पड़ा. दरअसल, जमीन को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद के बाद यह स्थिति बनी. जहां आवेदक द्वारा उक्त भूमि पर फसल लगाना बताया गया है, जबकि अनावेदक जबरदस्ती फसल काट रहे थे. दोनों पक्षों के बीच विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर काफी मनमुटाव है, जिससे शांति भंग होना संभावित था. हालांकि उक्त भूमि पर वर्तमान में गेहूं की फसल पक कर तैयार खड़ी है, जिसे तत्काल कटवाना आवश्यक है. ऐसे में एसडीएम द्वारा तहसीलदार को आदेशित किया गया कि वे खुद अपनी मौजूदगी में उक्त भूमि से फसल कटवाए और उसका विक्रय कर राशि सरकारी खाते में जमा कराएं. फसल विक्रय से प्राप्त राशि प्रकरण का निराकरण होने के पश्चात उसे दी जाएगी जिसके पक्ष में फैसला आएगा. (Tehsildar harvested crop in betul) (madhya pradesh news in hindi)

ABOUT THE AUTHOR

...view details