धार: फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
धार। ज्ञानपुरा में एक फर्नीचर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, और पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई. इससे फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. यह फैक्ट्री धार निवासी हेमंत मेहता की है जो मेहता फर्नीचर के नाम से थी. फैक्ट्री में अलमारी, सोफा सेट और अन्य फर्नीचर रखा हुआ था. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है. भीषण आग को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इस बात की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. (Dhar furniture factory fire) (Dhar fire news)