पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, पहुंचे खेत, बन गए बैल
ग्वालियर। उपचुनाव की सुगबुगाहट के बीच अब सत्तारूढ़ दल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में तेजी आ गई है. रविवार को कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया है. जिसमें पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने खुद बैल बनकर खेतों की जुताई की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी पूंजीपतियों के हित साधने वाली सरकार है. कांग्रेस ने कहा कि पेट्रोल डीजल में हो रही वृद्धि से आम जनता परेशान है. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
Last Updated : Jul 12, 2020, 3:29 PM IST