Bhopal: जयवर्धन ने क्यों कहा सिंधिया को पनौती? 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर कही बड़ी बात
भोपाल। सियासत में जिस रफ्तार से समीकरण बदलते हैं, उसी रफ्तार से संबोधन भी बदल जाते हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव तक ग्वालियर चंबल इलाके में बेशक कांग्रेस के सिरमौर थे ज्योतिरादित्य सिंधिया. लेकिन कांग्रेस के लिए अब वे पनौती हैं. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस के निकाय चुनाव के विजयी प्रतिनिधियों के सम्मेलन में ये बात कही. जयवर्धन सिंह ने कहा कि, 57 साल बाद वो चले गए बीजेपी में वहां बन गए पनौती. 57 साल बाद सतीश सिकरवार समेत वरिष्ठ नेताओं की जी तोड़ मेहनत से शोभा सिकरवार को जीत मिली है. जयवर्धन ने मुरैना में मिली जीत का भी जिक्र किया. जयवर्धन ने जबलपुर और छिंदवाडा यानि महाकौशल में मिली जीत का श्रेय पूरी तरह कमलनाथ को देते हुए कहा कि, अब पूरे प्रदेश में जनता कमलनाथ को ही मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहती थी.