सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - traffic jam on highway
धार जिले के इंदौर-अहमदाबाद हाईवे के ग्राम मांगोद में एक बाइक को बचाने के दौरान एक ट्राला पलट गया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. इस कारण फोरलेन पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इस जाम में झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर का वाहन भी फंसा रहा. करीब दो घंटे बाद सरदारपुर से नायब तहसीलदार शिखा सोनी पहुंची, जहां ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए उन्हें ज्ञापन देकर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है.