Heavy rain in MP: धसान नदी में बाढ़ बकरियों के साथ 14 घंटे तक टापू पर फंसे रहे चरवाहे, रेस्क्यू कर बाहर निकाला, बैतूल में यात्री बस नदी में फंसी - 3 People Including Goats
सागर/ बैतूल। झमाझम बारिश और बांधों के गेट खोले जाने से नदी-नालों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. सागर जिले की धसान नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से बकरियों सहित 3 चरवाहे नदी के बीच टापू पर फंस गए. लगभग 14 घंटे तक फंसे रहे इन चरवाहों को सुबह रेसक्यू कर बाहर निकाला गया. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बकरियों का भी रेस्क्यू किया. बैतूल जिले के सारणी स्थित सतपुड़ा डैम के लबालब होने से उसके 7 गेट गुरूवार को खोलने पड़े थे. जिससे चोपना क्षेत्र में तवा नदी के नांदिया घाट पर बनी सर्विस रोड वह गई. जिससे एक यात्री बस बाढ़ के बीच फंस गई. गनीमत रही कि चालक और परिचालक की सूझबूझ से बस बहने से बच गई. हालांकि घटना के दौरान उसमें कोई यात्री नहीं था.
Last Updated : Jul 1, 2022, 4:55 PM IST