'प्यास' की लड़ाईः महिलाओं ने दिव्यांग पूर्व पार्षद से की हाथापाई
खंडवा। शहर में पानी को लेकर जनता त्राहीमाम कर रही है. पानी को लेकर लोगों में इतना आक्रोश है कि अब जनप्रतिनिधियाें से झूमाझटकी तक करने लगे है. घटना इंदौर रोड स्थित झीलोद्यान वॉटर सप्लाय प्लांट की है. रविवार को दोपहर में पदमकुंड वार्ड के दुबे कालोनी में रहने वाली महिलाएं पानी का टेंकर नहीं आने से परेशान होकर झीलोद्यान पहुंची थी. पानी नहीं मिलने से आक्रोशित महिलाओं ने झीलोद्यान का गेट बंद कर दिया. इस दौरान दिव्यांग पूर्व पार्षद शारदा आव्हाड़ पानी का व्यवस्थित वितरण करवाने के लिए मौके पर पहुंची, तो महिलाओं ने पार्षद का रास्ता रोका और पूर्व पार्षद से धक्का-मुक्की करने लगी. विवाद इतना बढ़ गया कि पार्षद और महिलाओं के बीच हाथापाई हो गई. इस मामले में पूर्व पार्षद का कहना है कि महिलाएं वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं होने दे रही थी. मैं मौके पर पानी की व्यवस्था संभालने पहुंची थी.