चोरी और सीना जोरी! सरकारी दफ्तर में महिला पटवारी ने सरेआम ली रिश्वत, वीडियो वायरल होने पर कहा- यह तो नॉर्मल है - मुरैना न्यूज
मुरैना। जौरा तहसील के अगरौता हलके में पदस्थ महिला पटवारी मोहिनी शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला पटवारी तहसील दफ्तर में बैठकर किसान से खेत की किताब बनाने के नाम पर 1500 रुपये की रिश्वत लेती (Woman patwari took bribe publicly) दिख रही है. इस संबंध में जब महिला पटवारी से बातचीत की गई, उन्होंने पहले तो रुपए लेने की बात से इनकार किया. हालांकि बाद में ये भी कहा कि यह सब नॉर्मल बात है.