बेटी ने पिता को दी मुखाग्नि, निभाई अंतिम संस्कार की रस्में, देखें वीडियो - विदिशा
विदिशा। शहर में एक बार फिर बेटियों ने पुरानी परंपराओं को दरकिनार कर मिसाल पेश की है. एक बेटी ने इकलौती संतान होने के नाते बेटा बनकर बीमार पिता की जी-जान से सेवा की और उनके देहांत (Death) के बाद मुखाग्नि भी बेटी ने ही दी. दरअसल अयोध्यावासी मीना सिंह के पिता मुन्नालाल पिछले कुछ सालों से अपनी बेटी और दामाद पुरुसोत्तम के साथ ही रह रहे थे. बीमार होने के कारण भोपाल (Bhopal) में भी भर्ती कराया गया जहां उनका देहांत (Death) हो गया. विदिशा के मुक्तिधाम पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई. विदाई के मौके पर मुखाग्नि उनकी बेटी मीना सिंह ने ही दी.