मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

उफनते नाले में फंसी जान! ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे लोगों और मवेशियों को बाहर निकाला - Goats got stuck on the other side of the creek

By

Published : Aug 10, 2021, 11:03 PM IST

आगर मालवा। आगर मालवा जिले से तेज बारिश के कारण बिगड़ते हालातों की तस्वीर लगातार सामने आ रही है, मंगलवार की शाम को ग्राम श्रीपतपुरा में तेज बारिश के चलते नाला उफान पर आ गया, इस बीच जंगल में चरने के लिए गई, बकरियां नाले के दूसरे किनारे पर फंस गई, ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालते हुए, एक किनारे से दूसरे किनारे तक नाले के उपर रस्सी बांधी और फिर उसके सहारे एक-एक करके दूसरी और फंसे लोगों और बकरियों को नाला पार कराया, कालीसिंध नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण नाला उफान पर आ गया, इस वजह से यह समस्या खड़ी हो गई थी, सभी लोगों को और जानवरों को सुरक्षित नाला पार कराकर गांव में लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details