45 से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन, युवाओं को करना पड़ेगा इंतजार - मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के साथ ग्वालियर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया निरंतर जारी है. जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं, हालांकि शनिवार से मध्य प्रदेश में 18 प्लस युवाओं को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन वैक्सीन का स्टॉक ना होने के कारण सरकार ने अभी युवाओं को वैक्सीन लगने की प्रक्रिया को टाल दिया है. संभावना जताई जा रही है कि 5 मई से 18 से अधिक उम्र वाले युवाओं को व्यक्ति लगना प्रारंभ हो जाएगी. वैक्सीन लगवाने के लिए लगभग 10 हजार युवाओं ने पहले दिन में ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया है.