नाबालिग बहनों ने मालवी में गीत गाकर कोरोना के प्रति किया सावधान - malvi song for corona awareness
उज्जैन से करीब 15 किलोमीटर दूर गोंदिया गांव की दो लड़कियों ने मालवी में गीत गाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया है, लॉकडाउन में हर व्यक्ति घर में कैद है, जबकि कुछ लोग इस समय का भी उपयोग कर कुछ नया कर रहे हैं. इन दोनों बहनों जया और ज्योति शर्मा ने भी खाली वक्त में गीत गाकर लोगों को सावधना किया है, जिसके बोल हैं सड़क सड़क चलिया जाजे रे कोरोना कदी मति आजे रे माहरा देश में, आया तो राम लक्ष्मण खड़िया है रास्ता में कदी नहीं आवा देगा देश में.