पिकअप और बाइक की टक्कर में दो लोग गम्भीर रूप से घायल
अशोकनगर। चंदेरी से मुंगावली की ओर जा रहे दो बाइक सवार को चुंगी नाके के पिकअप ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना में व्यक्ति का पैर पूरा अलग हो गया. घटना में बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अशोकनगर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है. वहीं पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया.