नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग, अगला हिस्सा जलकर हुआ खाक, देखें वीडियो - बड़वानी टॉप न्यूज
बड़वानी। इंदौर-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 पर बालसमुंद रोड पर एकीकृत जांच चौकी के पास चलते कंटेनर में अचानक आग लग गई. वाहन चालक ने कंटेनर में से कुदकर अपनी जान बचा ली. चालक ने बताया कि कंटेनर में हरिद्वार से कम्पनी का सामान लेकर महाराष्ट्र के नाशिक जा रहा था. बड़वानी में शार्ट सर्किट होने से कंटेनर में आग लग गई. आग के कारण ट्रक का अगला हिस्सा धु-धु कर जलने लगा. आनन-फानन में ट्रक चालक ने ट्रक को साइड लगाकर उसमें से कुद गया.