व्यापारी को गोली मारकर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
सतना। शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र में रैकी कर एक दाल व्यापारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले के दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी सतना पुलिस तलाश कर रही है. इस लूट कांड में पांच आरोपियों ने मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें लूट किए गए व्यापारी के बैंक पासबुक, पावर बैंक, कुछ रकम इन तीनों आरोपियों से पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.