कटनी: इस महिला ने बड़वारा के साथ-साथ में प्रदेश का भी किया नाम रोशन - Chief Minister
कटनी जिले के बड़वारा के उमरिया स्कूल की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता काशी बाई विश्वकर्मा का नाम प्रदेश स्तरीय पुरस्कार के लिए साल 2016 में शामिल किया गया था. काशी बाई को 22 दिसम्बर 2016 को 25 हजार रुपये की नगद राशि के साथ यह पुरस्कार तत्कालीन महिला और बाल विकास विभाग की केन्द्रीय मंत्री मेनिका गांधी ने दिया था. इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें बधाई और अपनी शुभकामनाएँ दी थी. काशी बाई विश्वकर्मा इस सफलता के पीछे अपने परिवार और गांव के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान मानती है और आज भी वो काम पूरे ईमानदारी के साथ कर रही है.