बिजली के पोल पर चढ़कर केबल निकाल रहे युवक को लगा करंट, गंभीर हालत में नागपुर रेफर - eclectic soak
बैतूल जिले के घोडाडोंगरी तहसील अंतर्गत पाथाखेड़ा क्षेत्र में मानसिक रूप से बीमार एक युवक बिजली के पोल पर चढ़कर ट्रांसफार्मर से केबल निकालने लगा. जिससे कि उसे करंट लग गया और वह बिजली के पोल से नीचे गिर गया. जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में पाथाखेड़ा डब्ल्यूसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे नागपुर रेफर कर दिया है.