डिंडौरी जिले के राजमार्गों पर बने पुलियों की स्थिति हुई दयनीय, आवागमन हो रहा प्रभावित - Shahpura Umaria approach road
डिंडौरी। जिले के राजमार्गों में आज भी अंग्रेजों के जमाने के पुल बने है, जिनके मेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति किया जाता है. शहपुरा उमरिया पहुंच मार्ग की हालत बद से बदतर है. जहां के कई पुलों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है. साथ ही पिटरी गांव के पास का पुल धसक गया है, जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हो गया है. यातायात को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने बैरिकेट्स लगाकर मार्ग को परिवर्तित किया है, ताकि आवागमन प्रभावित न हो.