सिंगोड़ी में भूमाफिया पर कार्रवाई - Chhindwara
छिंदवाड़ा। मरवाड़ा अनु विभाग के अंतर्गत अमरवाड़ा तहसील के ग्राम पिंडरई एवं सिंगोडी के बीच नेशनल हाईवे 547 ठीक नाले से लगी हुई बेशकीमती शासकीय जमीन पर बीस पच्चीस बरसों से कब्जा कर काश्तकारी करने वाले ग्राम सिंगोड़ी निवासी के कब्जे से लगभग 15 एकड़ जमीन को आज मुक्त कराया गया.भविष्य में इस शासकीय भूमि की फसल पकने पर उस अनाज को बेचकर राशि खजाने में दाखिल करने की हिदायत दी गई है.