खंडवा के खालवा वन परिक्षेत्र में तेंदू पत्ता संग्रहण का काम शुरू, मजदूरों को मिला रोजगार - हरसूद तहसील
खण्डवा के हरसूद तहसील के खालवा वन परिक्षेत्र के 45 हजार मजदूरों को इस गर्मी के मौसम में आसानी से रोजगार मिला है. आज से इस क्षेत्र में तेंदू पत्ता संग्रहण का कार्य शुरू हुआ है. इस कार्य में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी लगे हुए हैं. ये अपने गांव से 3-4 किलोमीटर पैदल जाकर तेंदू पत्ता तोड़कर लाते हैं और गड्डी बनाकर बेच देते हैं. 100 गड्डी के लिए उन्हें 250 रुपए मिलते हैं.