जबलपुर: तकनीकी शिक्षा मंत्री पहुंची ITI, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - जबलपुर न्यूज
जबलपुर। मध्य प्रदेश की खेल युवा कल्याण और तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज शहर में शासकीय आईटीआई का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुविधाओं को बेहतर बनाने के दिशा-निर्देश भी दिए. यशोधरा राजे ने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकारी आईटीआई के पास आज पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर है. फिर भी प्राइवेट आईटीआई की तरफ बच्चों का रुझान ज्यादा है. इसलिए उनकी कोशिश है कि सरकारी आईटीआई के स्तर को बेहतर बनाया जाए. इसके साथ ही यशोधरा राजे सिंधिया ने टॉय इंडस्ट्री को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा की उनका विभाग टॉय इंडस्ट्री को लेकर विदेशी तकनीक का अध्ययन कर रहा है. इससे प्रदेश में बने अच्छी क्वालिटी के खिलौनों का ना सिर्फ निर्यात होगा, बल्कि टॉय इंडस्ट्री में युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार भी मिलेगा.