इंदौर: गांधी जयंती के मौके पर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
इंदौर। गांधी जयंती के मौके पर जिले के रेलवे स्टेशन में स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत रेलवे प्लेटफार्म और अन्य जगह की साफ-सफाई की गई. वहीं पश्चिम रेलवे द्वारा बीते दिनों 16 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई थी, जिसका समापन भी किया गया. स्वच्छता अभियान में इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी पहुंचे और श्रमदान किया. वहीं आने- जाने वाले यात्रियों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई.