तानाशाह और निकम्मी थी कमलनाथ सरकार- प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल जैन - भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष
उज्जैन। प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल को एक वर्ष पूर्ण हो गया हैं. जिले में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा ने पत्रकारों से रूबरू होकर पार्टी के कार्यों की तारीफ की, तो वहीं पूर्व में आई कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार को तानाशाह निकम्मा तक कह दिया. अनिल जैन ने कहा कि पूर्व में कमलनाथ जी की तानाशाह सरकार थी. जिन्होंने तमाम माफियाओं को संरक्षण दिया. 15 माह की निकम्मी सरकार के बाद एक ऐसी पार्टी भारतीय जनता पार्टी बनी जिसने तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे रोड, बिल्डिंग, स्मार्ट सिटी पर काम किया उज्जैन में भी महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण को स्मार्ट सिटी के तहत लिया.