मातृ वंदना सप्ताह को लेकर हुई विशेष बैठक, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को मिले निर्देश
नरसिंहपुर। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में मातृ वंदना सप्ताह को लेकर अपर कलेक्टर और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी ने संयुक्त बैठक ली. बैठक में जिलेभर की आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया गया कि हर गांव में संयुक्त टीम जाकर गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करें और योजना के तहत उनका पंजीयन करें. साथ ही गर्भवती महिलाओं को योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दें.